Type Here to Get Search Results !

भोपाल–पचमढ़ी सफर हुआ आसान

पर्यटकों के लिए ‘PM श्री हेलीकॉप्टर वायु सेवा’ का शुभारंभ

अब सिर्फ 1 घंटे में भोपाल से पहुंचेंगे पचमढ़ी; मढई में भव्य स्वागत, जनसमूह उमड़ा



नर्मदापुरम 21/11/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया,
मढई / पचमढ़ी। सतपुड़ा क्षेत्र के पर्यटन विकास को नई उड़ान देने वाली PM श्री हेलीकॉप्टर वायु सेवा का गुरुवार को मढई में भव्य शुभारंभ किया गया। इस सेवा के शुरू होने से भोपाल से मढई और पचमढ़ी तक का सफर बेहद आसान और तेज हो गया है।
अब पर्यटक केवल 1 घंटे में भोपाल से पचमढ़ी पहुंच सकेंगे।

गुरुवार सुबह 10:40 बजे हेलीकॉप्टर भोपाल से उड़ान भरकर मढई पहुंचा, जिसमें स्वयं—
सांसद दर्शन सिंह चौधरी सवार थे।
मढई स्थित हेलीपैड पर उनका भव्य स्वागत विधायकों, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और विशाल जनसमूह ने किया।

दोपहर 12 बजे सांसद चौधरी, सांसद माया नारोलिया, विधायक विजयपाल सिंह, विधायक ठाकुरदास नागवंशी एवं श्रीमती प्रीति शुक्ला हेलीकॉप्टर में बैठकर पचमढ़ी के लिए रवाना हुए, जहां हेलीकॉप्टर का भव्य स्वागत किया गया।


हेलीकॉप्टर को देखने उमड़ा जनसैलाब


PM श्री हेलीकॉप्टर के मढई आगमन पर उत्साहित भीड़, स्कूली बच्चे, स्थानीय नागरिक और पर्यटकों ने हेलीकॉप्टर के पास पहुंचकर फोटो लिए तथा अंदर जाकर अवलोकन किया। क्षेत्र में हेलीकॉप्टर सेवा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।


3 बड़े सेक्टरों में चलेगी PM श्री हेलीकॉप्टर सेवा
मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड ने इस सेवा को आध्यात्मिक, इको-टूरिज्म और वाइल्डलाइफ—इन तीन प्रमुख सेक्टरों में विकसित किया है।


1. आध्यात्मिक सेक्टर

उज्जैन–ओंकारेश्वर दर्शन के लिए मिनटों में हवाई सुविधा
किफायती किराए पर उपलब्ध


2. इको टूरिज्म सेक्टर (भोपाल–मढई–पचमढ़ी)
भोपाल से मढई : 40 मिनट, किराया ₹4000
मढई से पचमढ़ी : 20 मिनट, किराया ₹3000
भोपाल से पचमढ़ी सीधी उड़ान : 1 घंटा, किराया ₹5000
पचमढ़ी में जॉय राइड का भी विकल्प
3. वाइल्डलाइफ सेक्टर
जबलपुर, कान्हा–किसली, बांधवगढ़ आदि प्रमुख स्थलों तक तेज व सुरक्षित हवाई सुविधा
हेरिटेज सेक्टर भी होगा सक्रिय

भोपाल–सतना–रीवा–सिंगरौली–खजुराहो तक हवाई संपर्क और अधिक सुगम होगा।

नेताओं ने क्या कहा


“क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात” – सांसद दर्शन सिंह चौधरी


“मढई–पचमढ़ी–भोपाल हवाई सेवा से पर्यटकों को तेज, सुरक्षित और किफायती यात्रा का विकल्प मिला है। जल्द ही तवा डैम के लिए भी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कराने का प्रयास होगा।”

“स्थानीय लोगों को रोजगार, पर्यटन में नई चमक” – राज्यसभा सांसद माया नारोलिया

“प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार। यह सेवा सांसद चौधरी के प्रयासों से संभव हुई। पचमढ़ी की पहचान अब नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगी।”


“चार नए हेलीपैड की आवश्यकता होगी” – विधायक विजयपाल सिंह


“मढई में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ेगी। आने वाले समय में और हेलीपैड तैयार करने होंगे।”


“सतपुड़ा के जंगलों का हवाई अनुभव मिलेगा” – विधायक ठाकुरदास नागवंशी


“पर्यटक हवाई मार्ग से भी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की खूबसूरती का आनंद ले सकेंगे।”


“जिले में अभूतपूर्व आर्थिक विकास होगा” – CEO हिमांशु जैन


“सेवा से दूरी घटेगी, समय बचेगा और पर्यटकों का आगमन कई गुना बढ़ेगा।”

शुभारंभ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद रहे

सोहागपुर SDM प्रियंका भलावी, प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि संदेश पुरोहित, आकाश रघुवंशी, योगेंद्र राजपूत, सरपंचगण, ग्रामीणजन एवं मीडिया प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.