Type Here to Get Search Results !

शासन का सख्त निर्देश: सर्दी में यूनिफॉर्म नहीं पहनने पर छात्रों को बाहर निकालना गलत — अब रोक!

 

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश ने सभी सरकारी व अशासकीय स्कूलों को जारी किया आदेश
नर्मदापुरम 21/11/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया,भोपाल, 18 नवंबर 2025।सर्दी के मौसम में छात्रों को यूनिफॉर्म से अलग रंग या डिज़ाइन के स्वेटर/गर्म कपड़े पहनकर स्कूल आने से रोके जाने और कक्षा में बैठने से वंचित किए जाने की बढ़ती शिकायतों पर लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश ने सख्त रुख अपनाया है। संचालनालय द्वारा मंगलवार को जारी निर्देश में कहा गया है कि किसी भी छात्र को केवल स्वेटर या गर्म कपड़े यूनिफॉर्म के अनुरूप न होने पर कक्षा में उपस्थिति से नहीं रोका जाएगा।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कई स्कूलों में ठंड के कारण छात्र जब गरम कपड़े पहनकर आते हैं, तो उन्हें अंदर आने से रोका जाता है या कक्षा के बाहर खड़ा कर दिया जाता है। इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है, जो अनुचित है।

संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि—

ठंड के मौसम में छात्र गणवेश से अलग रंग/डिज़ाइन के गर्म कपड़े पहनकर आते हैं तो उन्हें रोका न जाए।

कक्षा के बाहर चप्पल उतारने के लिए बाध्य करना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा।

स्वास्थ्य सुरक्षा सर्वोपरि रखते हुए स्कूलों को बच्चों को पूर्ण सहयोग देने के निर्देश दिए गए हैं।


संचालनालय ने आदेश के पालन को सुनिश्चित करने को कहा है और चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.