Type Here to Get Search Results !

अधिवक्ताओं पर हमले के विरोध में पिपरिया में रोष

तहसील अधिवक्ता संघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग तेज


 नर्मदापुरम 21/11/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया 21 नवंबर 25 मध्यप्रदेश में अधिवक्ताओं पर बढ़ते हमलों को लेकर पिपरिया अधिवक्ता संघ ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर हाल ही में अधिवक्ता जयदीप सिंह नागपाल पर हुए हमले का उल्लेख करते हुए कहा कि लगातार हो रही ऐसी घटनाएँ कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।


अधिवक्ता संघ ने मांग की है कि प्रदेश के अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए तथा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए, ताकि भविष्य में किसी भी वकील पर हमले, धमकी या दबाव जैसी घटनाएँ रुक सकें। संघ ने कहा कि अधिवक्ता न्याय व्यवस्था का महत्वपूर्ण स्तंभ है और किसी भी प्रकार की असुरक्षा न्याय प्रणाली को कमजोर करती है।

ज्ञापन में बताया गया कि अधिवक्ता जयदीप सिंह नागपाल पर आपराधिक तत्वों द्वारा हमला कर वाहन को क्षतिग्रस्त किया गया। घटना के बाद अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है। संघ का कहना है कि जब तक अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होगी, तब तक प्रदेश में कानूनी सेवाओं में व्यापक चिंता बनी रहेगी।



अधिवक्ता संघ ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन का मार्ग अपनाने को बाध्य होंगे। संघ ने मांग की है कि आगामी विधानसभा सत्र में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को प्राथमिकता के साथ पास किया जाए।

ज्ञापन पर संगठन के अध्यक्ष, सचिव और कार्यकारिणी सदस्यों के हस्ताक्षर हैं।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.