Type Here to Get Search Results !

दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव आज से भारतीय ज्ञान परंपरा की थीम पर आधारित होगा आयोजन

 



जिला सिवनी 17/11/2025 ( गोपाल कुमार कुशवाहा जिला सिवनी, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 1985 से निरंतर आयोजित किया जा रहा युवा उत्सव इस वर्ष भी पूरे प्रदेश में उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। जिले में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 18 और 19 नवंबर को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस सिवनी में किया जाएगा। जिले के सभी शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

मीडिया प्रभारी प्रो. सत्येंद्र शेन्डे एवं खेल अधिकारी के.सी. राउर ने बताया कि प्राचार्य डॉ. रविशंकर नाग एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. सविता मसीह के मार्गदर्शन में लगभग 22 विधाओं में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। युवा उत्सव का थीम इस वर्ष भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित है।

उत्सव के पहले दिन रूपांकन, साहित्यिक, गायन एवं वादन वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी, जबकि दूसरे दिन लोक नृत्य, नाटक, मिमिक्री, स्किट एवं अन्य सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
कॉलेज की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अजय बाबा पांडेय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. नाग करेंगे।

युवा उत्सव की कोर कमेटी के सदस्य डॉ. श्यामसिंह राहंगडाले, डॉ. रामकुमार नायक, डॉ. राकेश चौरासे एवं नोडल अधिकारी डॉ. सविता मसीह ने जिले के सभी महाविद्यालयों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों से उत्साहपूर्वक भाग लेने का आग्रह किया है। जिला स्तरीय प्रथम विजेताओं को विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

प्राचार्य डॉ. रविशंकर नाग ने जिले के प्रबुद्ध जनों, संगीत एवं कला प्रेमियों से अपील की है कि वे उत्सव में सम्मिलित होकर छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाएं।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.