![]() |
बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 4 लोगों के विरुद्ध धारा 129/194 के तहत ₹1200 का जुर्माना |
जिला सिवनी 17/11/2025 ( गोपाल कुमार कुशवाहा ) जिला सिवनी, शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सिवनी पुलिस ने रविवार रात प्रमुख चौक-चौराहों पर पैदल गश्त की। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता (भापुसे) के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई, जिसमें अधिकारियों एवं पुलिस स्टाफ ने विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर निरीक्षण किया।
कोतवाली थाना प्रभारी सतीश कुमार तिवारी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाना और असामाजिक तत्वों में भय उत्पन्न करना है। पुलिस ने यातायात नियमों के पालन हेतु वाहनों की जांच की तथा सड़क पर खड़े हाथ ठेलों को हटवाकर मार्ग सुगम कराया।
पुलिस टीम ने बस स्टैंड, छोटी मस्जिद चौक, शुक्रवारी चौक, नेहरू रोड और नगर पालिका चौक क्षेत्रों में विशेष गश्त की। इस दौरान तीन सवारी ले जा रहे दुपहिया वाहनों व बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। सड़क किनारे दुकान लगाने वाले संचालकों को भी समझाइश दी गई।
कार्रवाई के दौरान कुल 7 चालान बनाए गए।
बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 4 लोगों के विरुद्ध धारा 129/194 के तहत ₹1200 का जुर्माना
तीन सवारी बैठाने पर 1 व्यक्ति पर धारा 128/177 के तहत ₹500
लाइसेंस प्रस्तुत न करने पर 1 चालान, धारा 130/177(1) के तहत ₹500
पुलिस द्वारा रोकने पर न रुकने पर 1 चालान, धारा 132/177(1) के तहत ₹500
गलत/अमानक नंबर प्लेट पर 1 व्यक्ति के खिलाफ धारा 51/177 के तहत ₹500 का जुर्माना लगाया गया
पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या असामाजिक तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि शहर में बेहतर कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
