बैतूल में ‘आदि बाजार-2025’ का शुभारंभ, जनजातीय उद्यमियों को मिलेगा सशक्त मंच
भोपाल 24/12/2025 (दयाराम कुशवाहा ) बैतूल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल ने रविवार को बैतूल में आयोजित जनजातीय संस्कृति, शिल्प और वाणिज्य को समर्पित “आदि बाजार-2025” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित यह बाजार जनजातीय उद्यमियों के लिए एक सशक्त मंच है, जहां वे अपने हस्तनिर्मित उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय कर अपनी आजीविका को मजबूती दे सकते हैं।
श्री खण्डेलवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन जनजातीय समाज की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में सहायक हैं। उन्होंने इस पहल के लिए सभी जनजातीय उद्यमी भाई-बहनों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री मा. दुर्गादास उइके, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर, जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार, विधायक महेंद्र सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्कर सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
