खेलो इंडिया अस्मिता लीग 2025
वेस्ट ज़ोन चयन के लिए सिवनी की छह बालिका किकबॉक्सिंग खिलाड़ी भोपाल रवाना
जिला सिवनी 13/12/2025 ( गोपाल कुमार कुशवाहा ) जिला सिवनी। खेलो इंडिया अस्मिता लीग 2025 के अंतर्गत किकबॉक्सिंग की वेस्ट ज़ोन प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश टीम चयन हेतु सिवनी जिले की छह प्रतिभाशाली बालिका खिलाड़ी भोपाल रवाना हुईं। यह चयन प्रक्रिया 13 व 14 दिसंबर को विंग्स क्लब, लालघाटी, भोपाल में आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदेशभर से लगभग 500 से अधिक खिलाड़ी और 40 से अधिक ऑफिशियल भाग लेंगे।
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया एवं युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के सहयोग से एमेच्योर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित खेलो इंडिया अस्मिता किकबॉक्सिंग सिटी लीग के तहत छिंदवाड़ा में हुई प्रतियोगिता में सिवनी की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन किया था।
छिंदवाड़ा में आयोजित सिटी लीग में ईशा कमलेश, ऐश्वर्या ब्रह्मवंशी, आनन्या साहू, ऐश्वर्या अवधवाल, अनुप्रिया कौरव एवं प्रिया बैरागी ने अपने-अपने आयु एवं भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर वेस्ट ज़ोन प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश टीम चयन में स्थान सुनिश्चित किया।
टीम की प्रमुख खिलाड़ी अनुप्रिया कौरव पूर्व में राष्ट्रीय स्तर की किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं, वहीं ऐश्वर्या अवधवाल भी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दो पदक हासिल कर चुकी हैं। अन्य खिलाड़ियों ने भी सिटी लीग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चयन में अपनी दावेदारी मजबूत की है।
मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षक सेंसेई निकेश पद्माकर के मार्गदर्शन में सभी खिलाड़ी चयन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। टीम मैनेजर योगेश नाविक दल की व्यवस्थापकीय जिम्मेदारियां निभा रहे हैं।
इस उपलब्धि पर माननीय विधायक श्री दिनेश राय ‘मुनमुन भैया’, जिला कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एस. कुमरे, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती जस्सी थॉमस एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती मनु धुर्वे ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
इसके अलावा जिला किकबॉक्सिंग संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं खेलप्रेमियों ने भी बालिका खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मध्यप्रदेश किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री विनोद सोनडवाले एवं महासचिव श्री आशुतोष दाधीच ने सिवनी की बालिका खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें वेस्ट ज़ोन प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
