
नर्मदापुरम पिपरिया राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुभारंभ
नर्मदापुरम 12/12/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया, में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलराम सिंह बैस रहे, जबकि अध्यक्षता नवीनता नागपाल ने की। विशेष अतिथि के रूप में विनोद कटकबार मौजूद रहे। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में खेल भावना बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
शुभारंभ के बाद पहला मुकाबला फाइटर इटारसी और पुलिस लाइन नर्मदापुरम के बीच खेला गया। तेज तर्रार मुकाबले में फाइटर इटारसी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 2–0 से जीत दर्ज की।
दूसरा मुकाबला पिपरिया बी और नर्मदा एकेडमी के बीच हुआ। मैच के दौरान नर्मदा एकेडमी ने बेहतर तालमेल और रणनीति दिखाते हुए 2–0 से मुकाबला अपने नाम किया।
मैदान में दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली और रोमांचक मुकाबलों ने खिलाड़ियों के साथ ही फुटबॉल प्रेमियों का उत्साह भी बढ़ाया। टूर्नामेंट के आगामी मैचों को लेकर भी खिलाड़ियों में खासा जोश नजर आ रहा है।