Type Here to Get Search Results !

नर्मदापुरम बीच सडक़ पर धान से भरे ट्रक-ट्रालों का कब्जा, घंटो जाम से ग्रामीण परेशान


नर्मदापुरम बीच सडक़ पर धान से भरे ट्रक-ट्रालों का कब्जा, घंटो जाम से ग्रामीण परेशान



वेयरहाउसों में बेधड़क डंपिंग, प्रशासन की अनदेखी


ढाडि़या/खापड़खेड़ा।

नर्मदापुरम 13/12/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया,ग्राम ढाडि़या में धान से भरे बड़े-बड़े ट्रक, ट्राले और ट्रालियां बीच सड़क पर खड़ी कर दी गई हैं। स्थिति यह है कि मार्ग पर आए दिन जाम लग रहा है और आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं खापड़खेड़ा के आगे भी धान से भरी ट्रालियां और ट्राले सड़क पर खड़े होने से आवागमन बाधित हो रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि वेयरहाउस में धन्नासेठों द्वारा खुलेआम धान की डंपिंग की जा रही है, लेकिन यातायात व्यवस्था के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं। न तो वेयरहाउस संचालकों ने दिशा-निर्देशों का पालन किया और न ही पार्किंग या लोडिंग–अनलोडिंग के लिए अलग व्यवस्था बनाई गई है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर खड़े भारी वाहनों के कारण एंबुलेंस, स्कूल बस और दोपहिया वाहनों को निकलने में दिक्कत होती है। कई बार तो घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे किसानों, मजदूरों और राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ती है।


सबसे चिंताजनक बात यह है कि मामले को लेकर प्रशासन और यातायात विभाग की ओर से अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। न मौके पर पुलिस की तैनाती है और न ही वाहनों को हटाने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

ग्रामीणों ने मांग की है कि वेयरहाउसों पर लोडिंग–अनलोडिंग के लिए समय और स्थान तय किया जाए, सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों पर तत्काल कार्रवाई हो तथा यातायात सुचारु करने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.