पिपरिया में राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का रोमांचक आगाज
नर्मदापुरम 13/12/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया, राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। टूर्नामेंट के पहले मैच के मुख्य अतिथि गौरव मल जी एवं नमन सोनी रहे, जबकि दूसरे मैच में अतिथि के रूप में राजेश सोनी जी, श्री भैया गांगुड़ा एवं हर्ष भट्टर उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना से खेलने का संदेश दिया।
प्रतियोगिता का पहला मुकाबला पिपरिया ए एवं नर्मदा एकेडमी के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, जिसमें पिपरिया ए की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1–0 से जीत दर्ज की।
दूसरा मुकाबला जागृति इटारसी एवं सोहागपुर की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में जागृति इटारसी ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया और सोहागपुर को 3–0 से पराजित कर एकतरफा जीत हासिल की।



