Type Here to Get Search Results !

खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं देने कार्ययोजना बने – प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह

 

जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक संपन्न


भोपाल 14/12/2025  (दयाराम कुशवाहा )

भोपाल शाजापुर। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री एवं जिला प्रभारी श्री नारायण सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष शाजापुर में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई।


बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि समृद्ध भारत, विकसित भारत, स्वस्थ भारत एवं आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए जिले के लिए सशक्त और व्यावहारिक योजनाएं तैयार की जाएं। उन्होंने जिले के खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।


प्रभारी मंत्री ने भोपाल के बड़े तालाब की तर्ज पर जिले की चिल्लर नदी में मिलने वाले नालों के पानी का पृथक प्रबंधन कर नदी की सफाई एवं सौंदर्यीकरण कराने तथा नौका पर्यटन विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यानिकी विभाग को फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में प्याज, लहसुन पाउडर जैसी फसलों के लिए किसानों को प्रोत्साहित एवं प्रेरित करने पर जोर दिया।


इसके साथ ही जिले के समग्र विकास, विभिन्न विकास कार्यों के सौंदर्यीकरण, मंदिरों के जीर्णोद्धार, जनसुविधाओं के विस्तार, जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा मरीजों एवं महिलाओं के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।


श्री कुशवाह ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों द्वारा सेवानिवृत्ति के उपरांत विद्यालयों में स्मार्ट टीवी जैसे उपकरण प्रदान करने वाले शिक्षकों का सार्वजनिक मंच पर सम्मान किया जाए। उन्होंने विकास समिति के सदस्यों को भी शहर के विकास के लिए ठोस योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए।


बैठक में शाजापुर विकास यात्रा वर्ष 2023 से 2025 तक की विभागवार उपलब्धियों की विस्तार से समीक्षा की गई। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह द्वारा शाजापुर विकास यात्रा वर्ष 2023–2025 पुस्तक का विमोचन भी किया गया।


बैठक में विधायक श्री अरुण भीमावद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रेम जैन, कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, सांसद प्रतिनिधि श्री शीतल भावसार सहित जिला विकास समिति के सदस्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.