भोपाल शाजापुर में आयोजित प्रेस वार्ता में विकास कार्यों का किया उल्लेख
शाजापुर। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री एवं शाजापुर जिला प्रभारी श्री नारायण सिंह कुशवाह ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में सरकार की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि बीते दो वर्षों में प्रदेश सरकार ने जनकल्याण, सामाजिक न्याय, अधोसंरचना विकास, कृषि, उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण, शिक्षा, स्वास्थ्य और दिव्यांगजन सशक्तिकरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। सरकार की नीतियों का सीधा लाभ आमजन तक पहुंचा है और विकास की रफ्तार तेज हुई है।
उन्होंने शाजापुर जिले में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि सड़क, पेयजल, आवास, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के साथ-साथ किसानों और कमजोर वर्गों के हित में कई योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है। दिव्यांगजन के सशक्तिकरण हेतु विशेष योजनाओं से उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं।
इस अवसर पर विधायक श्री अरुण भीमावद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रेम जैन, सांसद प्रतिनिधि श्री शीतल भावसार, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. सोलंकी सहित जिला विकास समिति के सदस्यगण एवं जिले के पत्रकारगण उपस्थित रहे।
प्रेस वार्ता के अंत में मंत्री श्री कुशवाह ने पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए कहा कि आने वाले समय में सरकार विकास कार्यों को और गति देगी तथा जनहित को सर्वोपरि रखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा।
