31 गौवंश कराए मुक्त, दस चक्का ट्रक जप्त
जिला सिवनी 14/12/2025 ( गोपाल कुमार कुशवाहा ) जिला सिवनी,पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता के निर्देश पर गौवंश तस्करी एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध सिवनी पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दीपक मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी श्रीमती श्रृध्दा सोनकर के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने माह में दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए गौ-तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
कोतवाली पुलिस ने दिनांक 14 दिसंबर 2025 की रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मूंगवानी रोड पर नाकाबंदी कर एक दस चक्का ट्रक से 31 नग गौवंश को मुक्त कराया। सूचना के अनुसार एक दस चक्का ट्रक में गौवंश को ठूस-ठूसकर, क्रूरता एवं बर्बरता पूर्वक भरकर अवैध रूप से कत्लखाना नागपुर ले जाया जा रहा था।
सुबह करीब 6.50 बजे मूंगवानी की ओर से आते हुए दस चक्का ट्रक क्रमांक MH-31 DS-1393, जिस पर काले रंग की तिरपाल बंधी हुई थी, को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। चालक द्वारा ट्रक को तेज व खतरनाक तरीके से बायपास रोड की ओर भगाने की कोशिश की गई। कुछ दूर जाकर चालक व उसका एक साथी ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर खेतों की ओर फरार हो गए।
ट्रक की तिरपाल खुलवाने पर अंदर 31 नग गौवंश अमानवीय तरीके से भरे पाए गए, जिनकी गर्दन, मुंह व पैर रस्सियों से बंधे हुए थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी गौवंश को सुरक्षित मुक्त कराया और उन्हें दयोदय जीवरक्षा संस्थान, बीझावाड़ा स्थित गौशाला में चारा-पानी एवं समुचित देखरेख के लिए सुपुर्द किया।
पुलिस द्वारा ट्रक को जप्त कर उसके स्वामी एवं चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए थाना स्तर पर टीम गठित कर लगातार पतासाजी की जा रही है।
जप्तशुदा संपत्ति
- एक दस चक्का ट्रक क्रमांक MH-31 DS-1393, कीमती लगभग ₹10,00,000
- 31 नग गौवंश, कीमती लगभग ₹4,10,000
आरोपी : अज्ञात (फरार)
सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक सतीश तिवारी, सउनि जयदीप सेंगर, आरक्षक प्रदीप चौधरी, मुकेश चौरिया, रत्नेश कुशवाहा, रविन्द्र डहेरिया एवं इरफानउद्दीन खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कोतवाली पुलिस की इस त्वरित व प्रभावी कार्रवाई से गौ-तस्करों में हड़कंप मच गया है और आमजन में पुलिस की सक्रियता को लेकर विश्वास और मजबूत हुआ है।


