जिला सिवनी 14/12/2025 ( गोपाल कुमार कुशवाहा ) जिला सिवनी,सरस्वती शिशु/उच्च माध्यमिक विद्यालय, भैरोगंज सिवनी में सम्पन्न हुआ। बैठक में महाकौशल प्रांत के 24 जिलों में संचालित सरस्वती शिशु एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 150 प्राचार्य/प्रधानाचार्य शामिल हुए।
बैठक का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा पद्धति एवं पंचपदीय शिक्षण पद्धति की बारीकियों से प्राचार्य/प्रधानाचार्यों को अवगत कराना रहा। कार्यक्रम में विद्याभारती के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष श्री अवनीश भटनागर ने प्रमुख रूप से मार्गदर्शन दिया। उन्होंने विद्यालय संचालन में आने वाली चुनौतियों, शिक्षण गुणवत्ता, संस्कार आधारित शिक्षा तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम में महाकौशल प्रांत के संगठन मंत्री श्री अमित दवे, प्रांत सचिव श्री सुधीर अग्रवाल, प्रांत प्रमुख श्री शिवानंद सिन्हा, सह प्रांत प्रमुख श्री हरिराम तिवारी, प्रादेशिक सह सचिव श्री नितिन चौधरी, प्रांत अंकेक्षण प्रमुख श्री रामबहोरी पटेल, क्षेत्रीय खेल प्रमुख श्री भास्कर बडनेरकर, प्रांत संस्कार प्रमुख श्री इंदल पटेल सहित विभिन्न विभागों के समन्वयक उपस्थित रहे।
पूर्व छात्रों की भूमिका पर जोर
बैठक के दौरान विद्यालय के पूर्व छात्रों की एक विशेष बैठक भी आयोजित की गई। इस अवसर पर श्री अवनीश भटनागर ने कहा कि पूर्व छात्र शिशु मंदिर परिवार की मजबूत कड़ी हैं और विद्यालय विकास में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि आज देश-विदेश में हजारों पूर्व छात्र प्रशासनिक सेवाओं, उद्योग, व्यापार और राष्ट्र निर्माण के कार्यों में योगदान दे रहे हैं। वर्तमान सेनाध्यक्ष श्री उपेन्द्र द्विवेदी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि शिशु मंदिर के संस्कार जीवन निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पूर्व छात्र उपस्थित रहे।
दविद्ववत परिषद की बैठक
द्वितीय दिवस विद्ववत परिषद की बैठक आयोजित की गई, जिसमें श्री भटनागर ने बताया कि वर्तमान में विद्याभारती देशभर में 10 हजार से अधिक शिशु मंदिरों का संचालन कर रही है, जहां एक लाख से अधिक आचार्य एवं 35 लाख से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने राधाकृष्णन आयोग, मुदलियर आयोग, कोठारी आयोग तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विस्तार से प्रकाश डाला और समाज में शिक्षा की भूमिका को सशक्त करने का आह्वान किया।
विद्ववत परिषद में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य, प्रोफेसर, साहित्यकार एवं नगर के अनेक प्रबुद्ध नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
समापन समारोह
दो दिवसीय बैठक का समापन विद्यालय सभागार में आयोजित समारोह में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि श्री अवनीश भटनागर रहे। कार्यक्रम में प्रांत संगठन मंत्री श्री अमित दवे, प्रांतीय सह सचिव श्री नितिन चौधरी, सह प्रांत प्रमुख श्री हरिराम तिवारी एवं जिला सचिव श्री विनीत अग्रवाल मंचासीन रहे। अंत में समस्त प्राचार्य/प्रधानाचार्य एवं पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को स्मृति उपहार भेंट किए गए।
