Type Here to Get Search Results !

ग्राम लूघरवाड़ा में जुआ फड़ पर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

 


09 जुआरी गिरफ्तार, 7,700 रुपये नकद व ताश के पत्ते जप्त


जिला सिवनी 14/12/2025 ( गोपाल कुमार कुशवाहा जिला सिवनी,सिवनी। पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता के निर्देशन में जिले में जुआ-सट्टा एवं अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दीपक मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती श्रद्धा सोनकर के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने ग्राम लूघरवाड़ा में जुआ खेलते हुए 09 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 14 दिसंबर 2025 को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम लूघरवाड़ा में कुछ लोग रुपये-पैसों का दांव लगाकर हार-जीत का जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल टीम गठित कर मौके पर घेराबंदी कर दबिश दी गई, जहां से 09 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 7,700 रुपये नकद एवं 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए, जिन्हें विधिवत जप्त कर जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


गिरफ्तार जुआरियों के नाम इस प्रकार हैं—



  1. प्रमोद माल्या पिता रतनसिंह माल्या (39 वर्ष), निवासी ग्राम कातलबोड़ी, थाना लखनवाड़ा

  2. राकेश पिता केशव राम बघेल (50 वर्ष), निवासी लखनवाड़ा

  3. जितेन्द्र पिता स्व. कामरासिंह बघेल (30 वर्ष), निवासी लूघरवाड़ा, थाना कोतवाली सिवनी

  4. सतेंद्र पिता दुर्गाप्रसाद बघेल (39 वर्ष), निवासी ग्राम लूघरवाड़ा

  5. सुनील पिता खैरसिंह ठाकुर (38 वर्ष), निवासी ग्राम भाटा, थाना कान्हीवाड़ा

  6. मुकेश यादव पिता महेरा यादव (33 वर्ष), निवासी कातलबोड़ी, थाना लखनवाड़ा

  7. संतोष पिता दुर्गाप्रसाद चंदेल (38 वर्ष), निवासी कातलबोड़ी, थाना लखनवाड़ा

  8. अभिषेक पिता लखन भारती (25 वर्ष), निवासी लूघरवाड़ा

  9. भोपाल पिता मेहतरसिंह बघेल (40 वर्ष), निवासी लूघरवाड़ा


जप्त सामग्री—

7,700 रुपये नकद एवं 52 ताश के पत्ते।


इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली श्री सतीश तिवारी के नेतृत्व में आरक्षक मुकेश नवरेती, रविन्द्र डहेरिया, विसराम धुर्वे, रत्नेश कुशवाहा, प्रदीप चौधरी, महेन्द्र पटेल एवं इरफानुद्दीन खान की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जुआ-सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.