![]() |
नर्मदापुरम 15/12/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया, पिपरिया में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। प्रतियोगिता के पहले मैच के मुख्य अतिथि हर्ष मालपानी, मार्शल बमोरिया रहे, जबकि दूसरे मैच के अतिथि भगवानदास,अग्रवाल एवं मोनू अग्रवाल उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट के एक अहम मुकाबले में सेवन स्टार पिपरिया और जागृति इटारसी के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। निर्धारित समय तक मुकाबला बराबरी पर रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट हुआ, जिसमें सेवन स्टार पिपरिया ने 2–1 से जीत दर्ज की।
इसके बाद खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में सेवन स्टार पिपरिया का सामना पिपरिया ए से हुआ। इस मुकाबले में पिपरिया ए ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 3–0 से निर्णायक जीत हासिल की और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
मैच के दौरान खिलाड़ियों के उत्साहपूर्ण खेल और दर्शकों की मौजूदगी ने टूर्नामेंट के माहौल को और भी जीवंत बना दिया।
