25वें वर्ष एकता स्पोर्ट्स क्लब का भव्य आयोजन,मैराथन दौड़ से होगी शुरुआत 5 जनवरी से 11जनवरी 2026 तक राज्यस्तरीय लेदर बाँल क्रिकेट प्रतियोगिता
नर्मदापुरम 16/12/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया,एकता स्पोर्ट्स क्लब के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पिपरिया में खेल प्रेमियों के लिए भव्य आयोजन होने जा रहा है। क्लब के तत्वाधान में राज्य स्तरीय सतपुड़ा ट्रॉफी लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 5 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक शासकीय आरएनए खेल मैदान में किया जाएगा। प्रतियोगिता की शुरुआत मैराथन दौड़ से की जाएगी, जो आयोजन को और भी विशेष बनाएगी।
प्रतियोगिता की विजेता टीम को ₹1 लाख नकद एवं ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को ₹50 हजार नकद व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न व्यक्तिगत पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जाएगा।
तैयारियों को लेकर हुई अहम बैठक
क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर सोमवार शाम होटल गीतांजलि में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें एकता स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
क्लब के अध्यक्ष बलराम सिंह बैस ने कहा कि क्लब के 25वें वर्ष में आयोजित यह प्रतियोगिता खेल गतिविधियों को नई दिशा देगी और युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
वहीं क्लब के सचिव अरविंद शर्मा ने बताया कि बैठक में प्रतियोगिता को सफल और व्यवस्थित बनाने को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया तथा सभी सदस्यों के सुझावों को शामिल कर बेहतर आयोजन का निर्णय लिया गया।
राज्यभर की नामी टीमों की सहभागिता से यह प्रतियोगिता पिपरिया के खेल इतिहास में एक यादगार अध्याय जोड़ने जा रही है।





