पिपरिया में पानी की बर्बादी पर नगर पालिका बेपरवाह एक माह से लाखों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है शिकायत के बाद भी नई सुधरी पाइप लाइन
नर्मदापुरम 20/12/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया,जहाँ एक ओर शहर के कई वार्डों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर पिपरिया नगर पालिका की घोर लापरवाही सामने आई है। नगर के सांडिया रोड डिवाइडर के बाईं ओर, शहर में प्रवेश करते ही नगरपालिका की पाइप लाइन से लगभग एक माह से लाखों लीटर पानी रोज़ाना व्यर्थ बह रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगरपालिका को इस समस्या की जानकारी कई बार दी जा चुकी है, इसके बावजूद आज तक न तो पाइप लाइन की मरम्मत कराई गई और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई। सुबह और शाम की नियमित जलापूर्ति के दौरान पानी सड़कों पर बह जाता है, जिससे न केवल पानी की बर्बादी हो रही है बल्कि सड़क भी क्षतिग्रस्त हो रही है।
- शिकायत के बाद भी नहीं जागी नगरपालिका
हैरानी की बात यह है कि शिकायत मिलने के बाद भी नगरपालिका अमला कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है। जिम्मेदार अधिकारी न तो मौके पर पहुंचे और न ही किसी प्रकार की कार्रवाई की गई।
- लोगों की भी बड़ी लापरवाही
इस पूरे मामले में शहरवासियों की भी गंभीर लापरवाही उजागर हो रही है। कई घरों में पानी की टंकियां भर जाने के बाद भी नल बंद नहीं किए जाते, जिससे जल संकट और गहरा रहा है। यह स्थिति बताती है कि न तो प्रशासन गंभीर है और न ही आमजन जागरूक।
- जल संकट के दौर में शर्मनाक तस्वीर
जब प्रशासन जल संरक्षण की बातें करता है, तब पिपरिया में रोज़ हजारों लीटर पानी की बर्बादी प्रशासन की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। यदि समय रहते सुधार नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों में शहर को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ सकता है।
- सवालों के घेरे में नगरपालिका
शिकायत के बाद भी मरम्मत क्यों नहीं?
जिम्मेदार अधिकारी कौन?
कब सुधरेगी पाइप लाइन?
बर्बाद पानी का हिसाब कौन देगा?




