भोपाल 3/12/2025 (दयाराम कुशवाहा )
भोपाल ,कलेक्टर भोपाल *श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन पर,सहायक आबकारी आयुक्त *श्री वीरेंद्र धाकड़*के मार्गदर्शन और नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री रामगोपाल भदौरिया के नेतृत्व में भोपाल जिले की आबकारी विभाग की टीम ने दिनांक 28.11.2025 को भोपाल जिले के आबकारी दल अलग अलग दिशाओं मैं स्थित सभी मदिरा दुकानों पर निर्धारित समय के पश्चात मदिरा विक्रय की जांच करने के लिए अलग अलग टीम बनाकर सभी ग्रुपों की मदिरा दुकानों को चेक किया गया, चेकिंग दौरान देर रात तक जिन मदिरा दुकानों पर मदिरा का विक्रय होना पाया उनके विरुद् प्रकरण विधिवत कायम किए गये एवं खुली खिड़की जिनसे मदिरा का विक्रय किया जा रहा था को आबकारी विभाग द्वारा समक्ष में वेल्डिंग करवाया गया इस प्रकार निर्धारित समय पश्चात मदिरा विक्रय के लगभग 30 प्रकरण सभी टीम द्वारा दर्ज किए गए l
कार्यवाही के दौरान पूरा मैदानी जिला आबकारी अमला कड़कती सर्दी मैं भी मौजूद रहा।
सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल *श्री वीरेंद्र धाकड़* ने बताया देर रात मदिरा विक्रय पर हमारी टीम द्वारा पूर्व में भी कार्यवाही की गई है लेकिन बार बार शिकायत प्राप्त होने पर आज एक साथ पूरे शहर में सभी मदिरा दुकानों पर विभिन्न टीमों द्वारा अल सुबह तक प्रभावी कार्यवाही की गई हैआगे भी ऐसी कार्यवाहियां जारी रहेंगी।
