सांसद चौधरी ने अपने लोकसभा क्षेत्र की महत्त्वपूर्ण मांगों से उन्हें अवगत कराया।
नर्मदापुरम 3/12/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम्
नई दिल्ली।सांसद ने वित्त मंत्री को बताया कि गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चीचली नगर प्रदेशभर में पीतल नगरी के नाम से पहचान रखता है। यहां के कारीगर ऐसे अनोखे पीतल के बर्तन बनाते हैं, जिनकी तकनीक और डिजाइन दुनिया में कहीं और देखने को नहीं मिलती। सदियों पुरानी इस कला को संरक्षण और प्रोत्साहन मिलने पर यह उद्योग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेर सकता है।
सांसद चौधरी ने बताया कि स्थानीय कारीगरों और व्यापार संघ ने पीतल स्क्रैप को जीएसटी के 5% स्लैब में रखने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि पीतल स्क्रैप छोटे और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के लिए प्रमुख कच्चा माल है। इसे 5% स्लैब में रखने से स्थानीय उद्योगों को प्रतिस्पर्धा में मजबूती मिलेगी और उत्पादन लागत भी घटेगी।
उन्होंने वित्त मंत्री से आग्रह किया कि पीतल मेटल स्क्रैप को 5% जीएसटी स्लैब में शामिल किया जाए, अथवा वैकल्पिक रूप से प्रत्येक तिमाही में इनपुट क्रेडिट का रिफंड लौटाया जाए, ताकि कारीगरों और बर्तन निर्माताओं को राहत मिल सके।
सांसद चौधरी ने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार इस ऐतिहासिक कला के संरक्षण और स्थानीय उद्योग के उत्थान के लिए सकारात्मक निर्णय लेगी।
