सागर लौटने पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का हुआ स्वागत
कहा— सनातन हिंदू एकता पद यात्रा ने देश को जोड़ने का दिया संदेश
भोपाल 24/12/2025 (दयाराम कुशवाहा )भोपाल सागर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में निकली सनातन हिंदू एकता पद यात्रा से सागर लौटने पर प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर मंत्री राजपूत ने पद यात्रा के अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह यात्रा अविस्मरणीय रही। यह यात्रा देश को पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण जोड़ने वाली है। इसमें भारतीय सनातन धर्म, संस्कृति और अध्यात्म का जीवंत व बेमिसाल प्रदर्शन देखने को मिला। यात्रा के दौरान सभी सनातनियों ने एक साथ भोजन किया, भजन-कीर्तन किए और “हिंदू-हिंदू भाई-भाई, जात-पात की करो विदाई” जैसे नारों के साथ देश की एकता और अखंडता के लिए एकजुट रहने का संकल्प लिया।
मंत्री ने कहा कि सनातन भारत की आत्मा है। इतिहास गवाह है कि जब-जब भारत पर आक्रमण हुए, तब-तब सनातनी हिंदुओं ने अपनी एकता का परिचय देते हुए आक्रमणकारियों को करारा जवाब दिया। वर्तमान समय में यह पद यात्रा देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य करेगी और समाज के हर वर्ग को शांति व स्थायित्व का संदेश देगी।
कार्यक्रम में डॉ. सुखदेव मिश्रा, डॉ. वीरेन्द्र पाठक, भोले राजा, मुन्नालाला गोयल, मनीष पांडेय, ओम दुबे, रितेश गर्ग, राजेश्वर सेन, हेमंत ठाकुर गेहूंरास, संजय सिंह, गगन ठाकुर, प्रेमसिंह, हीरेन ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
