गहोई वैश्य महासभा चुनाव में उत्साह चरम पर, धर्मेन्द्र बड़ेरिया बने अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदार
भोपाल 24/12/2025 (दयाराम कुशवाहा )
भोपाल अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए रविवार को हो रहे मतदान को लेकर समाज में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में मतदान प्रक्रिया को लेकर समाजजनों में खासा जोश और सक्रियता बनी हुई है।
चुनावी माहौल के बीच अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार धर्मेन्द्र बड़ेरिया (पिछोर) लगातार चर्चा के केंद्र में हैं। समाज के विभिन्न वर्गों से मिल रहे व्यापक समर्थन के चलते उनका नाम सर्वसम्मत नेतृत्व के रूप में उभरता नजर आ रहा है।
मतदान से पूर्व इंजी. जी.बी. गुप्ता, सीमा गुप्ता सहित कई वरिष्ठ समाजजन बड़ेरिया के समर्थन में सक्रिय रहे। उन्होंने भोपाल एवं आसपास के क्षेत्रों में समाजजनों से संवाद कर संगठन को मजबूत, पारदर्शी और सेवा-प्रधान नेतृत्व सौंपने की अपील की।
महिला मतदाताओं को संबोधित करते हुए सीमा गुप्ता ने कहा कि यह चुनाव केवल पद चयन का नहीं, बल्कि समाज के भविष्य की दिशा तय करने का अवसर है। उन्होंने विश्वास जताया कि धर्मेन्द्र बड़ेरिया का नेतृत्व समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सक्षम है।
प्रचार के दौरान समाज के वरिष्ठ एवं युवा वर्ग ने भी बड़ेरिया के पक्ष में खुलकर समर्थन जताया। समाजजनों का कहना है कि वे एकता, संगठनात्मक मजबूती और प्रगतिशील सोच का प्रतिनिधित्व करते हैं।
रविवार सुबह से ही मतदान केंद्रों पर समाजजनों की लगातार आवाजाही बनी हुई है। पूरे समाज की निगाहें इस निर्णायक चुनाव पर टिकी हैं। हालांकि अंतिम परिणाम का इंतजार है, लेकिन चुनावी माहौल में धर्मेन्द्र बड़ेरिया के प्रति दिखाई दे रहा भरोसा और उत्साह मुकाबले को स्पष्ट दिशा देता नजर आ रहा है।
