अधिवक्ता संघ चुनाव संपन्न धर्मेंद्र सिंह नागवंशी अध्यक्ष निर्वाचित
नर्मदापुरम 21/12/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया अधिवक्ता संघ के चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। अध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र सिंह नागवंशी ने जीत दर्ज की। नागवंशी को कुल 87 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रजनीश शर्मा को 59 मत मिले। वहीं कमलेश पूर्वीया को 46 मत और शकुंतला मौर्य को 35 मत प्राप्त हुए।
सचिव पद पर वेदप्रकाश भार्गव ने जीत हासिल की। उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में शरद द्विवेदी निर्वाचित घोषित किए गए। सह सचिव पद पर राजेश रजक को सदस्यों का समर्थन मिला। कोषाध्यक्ष पद पर बृजेश कुमार पटेल ने विजय प्राप्त की, जबकि ग्रंथपाल पद पर भूपेंद्र साहू निर्वाचित हुए।
चुनाव परिणाम घोषित होते ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के समर्थकों में उत्साह देखने को मिला। अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी और संगठन को और अधिक मजबूत करने की बात कही। नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह नागवंशी ने सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संघ के हित में मिलकर कार्य करेंगे और अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।




