महिला वार्ड, एनआरसी और ओपीडी व्यवस्थाओं का लिया जायजा
नर्मदापुरम 21/12/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया,होशंगाबाद–नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने शनिवार रात पिपरिया सिविल अस्पताल का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के महिला वार्ड और एनआरसी (पोषण पुनर्वास केंद्र) का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के समय सांसद ने अस्पताल में भर्ती महिलाओं और बच्चों से सीधे संवाद कर उपचार, दवाइयों, भोजन एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में फीडबैक लिया। मरीजों और परिजनों ने अपनी समस्याएं और आवश्यकताओं से उन्हें अवगत कराया।
निरीक्षण के दौरान बीएमओ ऋचा कटकरवार तथा अमृत सेवा समिति के सदस्यों ने अस्पताल में ओपीडी एवं मर्चुरी रूम के पास बैठने की समुचित व्यवस्था तथा ब्लड बैंक की स्थापना की मांग सांसद के समक्ष रखी।
सुविधाएं बढ़ाने का दिया आश्वासन
मांगों पर संज्ञान लेते हुए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने आश्वासन दिया कि ओपीडी और मर्चुरी रूम के पास जल्द ही बैठने की व्यवस्था कराई जाएगी। साथ ही ब्लड बैंक की स्थापना के लिए राज्य सरकार से आवश्यक अनुरोध किया जाएगा, ताकि दोनों सुविधाएं शीघ्र अस्पताल को उपलब्ध हो सकें।
निरीक्षण के दौरान अमृत सेवा समिति द्वारा मरीजों को खिचड़ी वितरित की गई। सांसद ने समिति के इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह एक सराहनीय और मानव सेवा से जुड़ा प्रयास है।
14 वर्षों से निरंतर सेवा
उल्लेखनीय है कि अमृत सेवा समिति बीते 14 वर्षों से पिपरिया सिविल अस्पताल में सुबह गर्म दूध एवं शाम को मरीजों को निःशुल्क खिचड़ी वितरित कर रही है, जिससे दूर-दराज से आए मरीजों और उनके परिजनों को राहत मिलती है।

