Type Here to Get Search Results !

कार एक्सीडेंट के बाद 2 लाख की मांग, प्रताड़ना से टूटे दो छात्र

 


कार एक्सीडेंट के बाद 2 लाख की मांग, प्रताड़ना से टूटे दो छात्र


जहर खाने से मौत के मामले में खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार


जिला सिवनी 14/1/206         ( गोपाल कुमार कुशवाहा जिला सिवनी,सिवनी नगर के दो युवकों की जहर खाने से हुई मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। कोतवाली पुलिस की जांच में सामने आया है कि कार एक्सीडेंट के बाद लगातार पैसों की मांग और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर दोनों युवकों ने आत्मघाती कदम उठाया था। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं।


नैनपार गांव निवासी अभिजीत बघेल अपने मौसी के बेटे आदर्श बघेल के साथ सिवनी के गंगानगर क्षेत्र में रहकर पढ़ाई कर रहा था। बीते शुक्रवार को दोनों ने अपने कमरे में जहर खा लिया। अभिजीत की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि आदर्श ने नागपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।


कार पलटने के बाद शुरू हुई प्रताड़ना


एसपी सुनील मेहता ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अभिजीत और आदर्श बंडोल थाना क्षेत्र के जमुनिया निवासी श्रीकांत उर्फ गजेंद्र उर्फ गज्जू डहेरिया की कार लेकर अमोदागढ़ की ओर गए थे। रास्ते में कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई।


इसके बाद कार मालिक श्रीकांत अपने साथियों—धतुरिया निवासी अंकित बघेल, मानेगांव निवासी राहुल सनोड़िया, प्रिंस मालवी और हर्षित मालवी—के साथ मिलकर दोनों छात्रों पर 2 लाख रुपये देने का दबाव बनाने लगा। लगातार धमकी और प्रताड़ना से मानसिक रूप से टूटकर दोनों ने जहर खा लिया।


तीन गिरफ्तार, दो फरार


पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए श्रीकांत डहेरिया, अंकित बघेल और राहुल सनोड़िया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं प्रिंस मालवी और हर्षित मालवी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।


बाइट:

सुनील मेहता, एसपी सिवनी

“जांच में स्पष्ट हुआ है कि आर्थिक दबाव और प्रताड़ना के कारण दोनों युवकों ने आत्महत्या की। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।”

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.