पिपरिया में स्मैक तस्करी का खुलासा
09.47 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
नर्मदापुरम् 14/1/206(छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम्
पिपरिया, नर्मदापुरम पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 09.47 ग्राम अवैध स्मैक पाउडर जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके एक साथी की तलाश जारी है। जब्त स्मैक की कीमत करीब 17 हजार रुपए बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम साई कृष्णा एस. थोटा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन तथा एसडीओपी पिपरिया मोहित कुमार यादव के मार्गदर्शन में थाना स्टेशन रोड पिपरिया की टीम ने यह कार्रवाई की।
थाना प्रभारी निरीक्षक आदित्य सेन के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को 13 जनवरी की दरम्यानी रात मुखबिर से सूचना मिली कि पिपरिया अंडरब्रिज से रेलवे स्टेशन जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन से निम्मा मोड़ की ओर जाने वाले रास्ते पर घेराबंदी कर युवक को पकड़ा।
पूछताछ में उसने अपना नाम बीकर सिंह पिता रामचंद सिंह (34) निवासी ग्राम नारायणगढ़, थाना अमलो, जिला फतेहगढ़ साहिब (पंजाब) बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 09.47 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद किया गया।
पुलिस पूछताछ में स्मैक तस्करी में राज साहू निवासी हथवास, थाना पिपरिया की संलिप्तता भी सामने आई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 8/21 एवं 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी
- बीकर सिंह, पिता रामचंद सिंह, उम्र 34 वर्ष, निवासी नारायणगढ़ (पंजाब)
फरार आरोपी
- राज साहू, निवासी हथवास, पिपरिया
जब्त सामग्री
- 09.47 ग्राम अवैध स्मैक पाउडर
- अनुमानित कीमत: 17 हजार रुपए
- कार्रवाई में शामिल टीम,
- निरीक्षक आदित्य सेन, उपनिरीक्षक अमित सिंह भारद्वाज, सहायक उपनिरीक्षक पंकज नामदेव, प्रधान आरक्षक रवीश बोहरे, नंदकिशोर, प्रकाश सिंह चौहान सहित आरक्षक प्रभाकर चौधरी, दुर्गेश गुर्जर, सतीश चौरे, चंद्रप्रकाश, संजय कुशवाहा एवं प्रेमशंकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है।



