
आदिवासी ग्राम घोघरी मट्ठा में नेकी की दीवार, जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े
नर्मदापुरम् 14/1/206(छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम्
पिपरिया, बनखेड़ी ब्लॉक के आदिवासी ग्राम घोघरी मट्ठा में अमृत सेवा समिति द्वारा नेकी की दीवार का आयोजन किया गया। आर्थिक रूप से पिछड़े इस आदिवासी ग्राम में समिति ने जरूरतमंद ग्रामीणों, विद्यार्थियों और बुजुर्गों को गर्म कपड़े, कंबल एवं दैनिक उपयोग की सामग्री वितरित की।
आयोजन के दौरान 55 स्कूली बच्चों को गर्म स्वेटर व जैकेट, 50 छोटे बच्चों को स्वेटर व जूते, 45 बुजुर्गों को कंबल तथा 20 महिलाओं को साड़ी एवं श्रृंगार सामग्री दी गई। ठंड के मौसम में मिली इस मदद से ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी नजर आई।
कार्यक्रम में अमृत सेवा समिति के सुखदेव सिंह कालोटी, सुजीत पटवा, मनोज नागोत्रा, अवतार सिंह बागड़ी, चिंकू साहू, राजेश राय सहित पूर्व सैनिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष केसर सिंह चौधरी, निरंजन वैष्णव, बाचावानी ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि संतोष पटेल, शेखर पटेल, खुमान पटेल मौजूद रहे। वहीं भक्तांबर मंडल जैन समाज की वर्षा समैया, ऋतु जैन, सरिता जैन, योजना जैन, नमिता जैन, संगीता जैन, शोभा जैन, निक्की जैन, निधि जैन, पूजा जैन सहित बड़ी संख्या में मातृशक्तियों ने भी सहभागिता की।
घोघरी मट्ठा प्राथमिक शाला के प्रभारी सुदर्शन शुक्ला एवं भक्तांबर मंडल जैन समाज की मातृशक्तियों ने आयोजन के लिए अमृत सेवा समिति का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अमृत सेवक सुखदेव सिंह कालोटी ने पिपरिया नगर के सेवाभावी नागरिकों का धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी इसी तरह सहयोग करने का आह्वान किया।

