ब्लाइंड वुमेन्स टी20 वर्ल्ड कप जीत पर नर्मदापुरम के बनखेड़ी में जश्न का माहौल
भोपाल 9/1/2026 (दयाराम कुशवाहा )नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी विकासखंड के छोटे से गांव नयागांव की बेटी सुनीता सराठे ने देश और जिले का नाम रोशन कर दिया है। सुनीता उस भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम की सदस्य रहीं, जिसने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया।
टीम की जीत में सुनीता सराठे की भूमिका बेहद अहम रही। फाइनल मुकाबले में उन्होंने नेपाल टीम का पहला विकेट शानदार थ्रो से गिराकर भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। इसके अलावा टूर्नामेंट के अन्य मुकाबलों में भी सुनीता ने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद नयागांव सहित पूरे बनखेड़ी क्षेत्र में पिछले दो दिनों से जश्न का माहौल बना हुआ है। सुनीता सराठे के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। गांव ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी लोग लगातार उनके निवास पहुंचकर शुभकामनाएं दे रहे हैं।
परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर भारतीय टीम की सफलता और सुनीता की इस उपलब्धि का उत्साहपूर्वक जश्न मनाया। सुनीता की यह सफलता न केवल नयागांव बल्कि पूरे नर्मदापुरम जिले के लिए गौरव और प्रेरणा का विषय बन गई है।
