राज्य स्तरीय सतपुड़ा ट्रॉफी लेदर बॉल क्रिकेट
यूथ क्रिकेट अकादमी पिपरिया और सिवनी मालवा सेमीफाइनल में
नर्मदापुरम् 8/1/2026 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया, शासकीय सांदीपनि आर.एन.ए. स्कूल खेल मैदान पर आयोजित राज्य स्तरीय सतपुड़ा ट्रॉफी लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन रोमांचक मुकाबले खेले गए। दिन के पहले मैच में यूथ क्रिकेट अकादमी पिपरिया ने शहडोल को 30 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जबकि दूसरे मुकाबले में सिवनी मालवा ने पिपरिया को 99 रन से पराजित कर अंतिम चार में जगह बनाई।
पहले मुकाबले में यूथ क्रिकेट अकादमी पिपरिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शहडोल की टीम 19वें ओवर में 127 रन पर सिमट गई। यूथ अकादमी की जीत में आदर्श की अर्धशतकीय पारी निर्णायक रही। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए अमित व्यास एवं हितेश पालीवाल (श्रीजी केटर्स) द्वारा उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
दिन के दूसरे मुकाबले में सिवनी मालवा और पिपरिया की टीमें आमने-सामने रहीं। मैच के अतिथि संजीव दुबे (प्राचार्य, सांदीपनि विद्यालय), रोहित अग्रवाल (उद्योगपति) एवं सुंदर छाबड़िया (व्यवसायी) ने क्लब अध्यक्ष बलराम सिंह बैस के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिवनी मालवा की टीम ने 20 ओवर की अंतिम गेंद पर 208 रन बनाकर सभी विकेट गंवा दिए। पिपरिया की ओर से हुसैन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ली। जवाब में पिपरिया की टीम 16वें ओवर में 109 रन पर ऑलआउट हो गई। सिवनी मालवा ने यह मुकाबला 99 रन से जीत लिया। टीम के अंकुर को 62 रन की अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार क्लब उपाध्यक्ष मार्शल बमोरिया ने प्रदान किया।
क्लब सचिव अरविंद शर्मा ने बताया कि
9 जनवरी 2026 को पहला मुकाबला सुबह 9 बजे आर.सी.सी. बनखेड़ी और जबलपुर के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल दोपहर 12 बजे नर्मदापुरम और सिवनी मालवा के मध्य होगा।
आयोजन के दौरान क्लब पदाधिकारी मुकेश जायसवाल, अखिल राय, प्रवीण सिंह, भोजपाल चौधरी, राजीव दुबे, अभय सिंह राजपूत, नरसिंह रावत, योगेश सोनी, शैलेश राय, रजनीश अजमेरा, फहीम अब्दुल्ला, उदय सिंह राजपूत, छगन कुशवाहा, गुड्डा परसाई, नईम खान, आशु दुबे, शेख जावेद एवं रिंकू श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे।







