
मैन ऑफ द मैच सहसचिव राजेंद्र विश्वकर्मा और राकेश मालपानी ने प्रदान किया।
नर्मदापुरम् 9/1/2026 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया,शासकीय सांदीपनि आरएनए स्कूल खेल मैदान पर चल रही राज्य स्तरीय सतपुड़ा ट्रॉफी लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2026 के पांचवें दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। दिन के दूसरे मैच में नर्मदापुरम टीम ने सिवनी मालवा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

समाजसेवी गुरदीप सिंह मल्होत्राभगवानदास अग्रवाल और निरंजन वैष्णव ने क्लब अध्यक्ष बलराम सिंह बैस के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया
दूसरा मुकाबला पहले सेमीफाइनल के रूप में सिवनी मालवा और नर्मदापुरम के बीच खेला गया। मैच से पूर्व अतिथियों समाजसेवी गुरदीप सिंह मल्होत्रा (राजू भैया), भगवानदास अग्रवाल और निरंजन वैष्णव ने क्लब अध्यक्ष बलराम सिंह बैस के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। टॉस जीतकर सिवनी मालवा ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन पूरी टीम 20 ओवर में 106 रन पर सिमट गई। जवाब में नर्मदापुरम की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11वें ओवर में ही 109 रन बनाकर 8 विकेट से जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश किया। नर्मदापुरम के अनुराग मालवीय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी कमल नारायण चौहान ने प्रदान किया।
क्लब सचिव अरविंद शर्मा ने बताया कि 10 जनवरी 2026 को दूसरा सेमीफाइनल मैच सुबह 11 बजे से आरसीसी बनखेड़ी और यूथ क्रिकेट अकादमी पिपरिया के बीच खेला जाएगा।
आयोजन के दौरान क्लब पदाधिकारी सुब्रत लहरी, राजेश दुबे, पिंकी खनूजा, सुनील दुबे, कमलेश उमरे, गजेंद्र गुप्ता, शरीफ खान, तरुण सिलावट, प्रीतम सिंह पुरविया, प्रदीप दुबे, नितिन चौहान, सचिन पुरविया, राकेश भार्गव, शिवा रैकवार और मुकेश नामदेव सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।





