Type Here to Get Search Results !

सतपुड़ा ट्रॉफी 2026 नर्मदापुरम ने फाइनल में बनाई जगह, आरसीसी बनखेड़ी की शानदार जीत

मैन ऑफ द मैच सहसचिव राजेंद्र विश्वकर्मा और राकेश मालपानी ने प्रदान किया।

नर्मदापुरम् 9/1/2026  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया,शासकीय सांदीपनि आरएनए स्कूल खेल मैदान पर चल रही राज्य स्तरीय सतपुड़ा ट्रॉफी लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2026 के पांचवें दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। दिन के दूसरे मैच में नर्मदापुरम टीम ने सिवनी मालवा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।


समाजसेवी गुरदीप सिंह मल्होत्राभगवानदास अग्रवाल और निरंजन वैष्णव ने क्लब अध्यक्ष बलराम सिंह बैस के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया 

दिन का पहला मुकाबला क्वार्टर फाइनल के रूप में आरसीसी बनखेड़ी और जबलपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जबलपुर की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 127 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीसी बनखेड़ी की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 14वें ओवर में विजयी छक्का लगाकर 132 रन बनाए और 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया। आरसीसी बनखेड़ी के आर्यन ने 27 गेंदों में 52 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। पुरस्कार क्लब सहसचिव राजेंद्र विश्वकर्मा और राकेश मालपानी ने प्रदान किया।

अनुराग मालवीय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी कमल नारायण चौहान ने प्रदान किया

दूसरा मुकाबला पहले सेमीफाइनल के रूप में सिवनी मालवा और नर्मदापुरम के बीच खेला गया। मैच से पूर्व अतिथियों समाजसेवी गुरदीप सिंह मल्होत्रा (राजू भैया), भगवानदास अग्रवाल और निरंजन वैष्णव ने क्लब अध्यक्ष बलराम सिंह बैस के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। टॉस जीतकर सिवनी मालवा ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन पूरी टीम 20 ओवर में 106 रन पर सिमट गई। जवाब में नर्मदापुरम की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11वें ओवर में ही 109 रन बनाकर 8 विकेट से जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश किया। नर्मदापुरम के अनुराग मालवीय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी कमल नारायण चौहान ने प्रदान किया।



क्लब सचिव अरविंद शर्मा ने बताया कि 10 जनवरी 2026 को दूसरा सेमीफाइनल मैच सुबह 11 बजे से आरसीसी बनखेड़ी और यूथ क्रिकेट अकादमी पिपरिया के बीच खेला जाएगा।



आयोजन के दौरान क्लब पदाधिकारी सुब्रत लहरी, राजेश दुबे, पिंकी खनूजा, सुनील दुबे, कमलेश उमरे, गजेंद्र गुप्ता, शरीफ खान, तरुण सिलावट, प्रीतम सिंह पुरविया, प्रदीप दुबे, नितिन चौहान, सचिन पुरविया, राकेश भार्गव, शिवा रैकवार और मुकेश नामदेव सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.