सतपुड़ा ट्रॉफी लेदर बॉल क्रिकेट | तीसरा दिन
नर्मदापुरम ने नेपानगर को 6 विकेट से हराया
जोएद बने मैन ऑफ द मैच
नर्मदापुरम् 7/1/2026 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया, शासकीय सांदीपनि आर.एन.ए. स्कूल खेल मैदान पर आयोजित राज्य स्तरीय सतपुड़ा ट्रॉफी लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन नर्मदापुरम और नेपानगर के बीच मुकाबला खेला गया। मैच का शुभारंभ अतिथियों डी.एस. भदौरिया, डी.ई. (एमपीईबी), समाजसेवी संजय झंवर ‘लाला भैया’ एवं शर्मा जी (ए.ई., एमपीईबी) ने क्लब अध्यक्ष बलराम सिंह बैस के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपानगर टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नर्मदापुरम टीम ने सधी हुई बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 16वें ओवर में ही 128 रन बनाकर मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।
नर्मदापुरम की ओर से जोएद के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें हरगोविंद पूर्वीया एवं संपत मूंदड़ा द्वारा मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान किया गया।
क्लब सचिव अरविंद शर्मा ने बताया कि 8 जनवरी 2026 को प्रतियोगिता के तहत सुबह 9 बजे से यूथ क्रिकेट अकादमी पिपरिया और शहडोल के बीच पहला मैच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच दोपहर 12 बजे से पिपरिया और सिवनी मालवा के बीच होगा।
मैच में अंपायर की भूमिका मोहित जाटव एवं गजेंद्र शालूकी ने निभाई। कमेंट्री के दौरान मोनू मालवीय ने अपनी आवाज से दर्शकों को खूब रोमांचित किया। मुकाबले के दौरान टीआई पिपरिया गिरीश त्रिपाठी, टीआई बनखेड़ी विजय सनस, आरपीएफ थाना पिपरिया से बब्बन लाल, एसआई वी.पी. शुक्ला सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
आयोजन में क्लब पदाधिकारी भगवानदास अग्रवाल, धर्मेंद्र बल्दुआ, हरीश मालपानी, राकेश मालपानी, खेमचंद कहार, अजीत सिंह, अनिल सोनी, मनोज नागोत्रा, कानू जी शर्मा, अभिषेक श्रोती, सचिन शर्मा सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे।






