नर्मदापुरम 7/01/2026 (दयाराम कुशवाहा ) नर्मदापुरम पिपरिया वसंत पंचमी के पावन पर्व के अवसर पर नगर
के प्रसिद्ध मां खेडापति माता मठ में भंडारा एवं प्रसादी वितरण का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 23 जनवरी 2026 को खेडापति माता मठ, नगरपालिका स्कूल परिसर में संपन्न होगा ।कार्यक्रम का
आयोजन श्रीमती माया पटेल, महिला अध्यक्ष, के मार्गदर्शन में किया जा रहा है ।
आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है जो माता के
दर्शन कर प्रसादी ग्रहण और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना लेकर आएंगे जिनकी
कामना माता अवश्य पूरी करेगी ।
भंडारा प्रसादी
आयोजन में मठ परिवार के सदस्यों एवं स्थानीय नागरिकों का सहयोग भरपूर रहेगा ।
आयोजन को सफल बनाने में रघुराज वर्मा एवं योगेश मुरलीवार सहित समस्त खेडापति माता मठ परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका आहम
रहेगी ।
श्रद्धालुओं में
आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है ।
निवेदक – समस्त खेडापति माता मठ परिवार, पिपरिया