Type Here to Get Search Results !

राज्य स्तरीय सतपुड़ा ट्रॉफी लेदर बॉल क्रिकेट

 


राज्य स्तरीय सतपुड़ा ट्रॉफी लेदर बॉल क्रिकेट

जबलपुर और नेपानगर ने दर्ज की जीत, शुभांक पांडे व अदनान बने मैन ऑफ द मैच


नर्मदापुरम् 6/1/2026  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया, शासकीय सांदीपनि आरएनए स्कूल खेल मैदान पर चल रही राज्य स्तरीय सतपुड़ा ट्रॉफी लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में जबलपुर ने इटारसी को एकतरफा मुकाबले में हराया, वहीं दूसरे मैच में नेपानगर ने बड़कुई पर 20 रन से जीत दर्ज की।



पहला मुकाबला: जबलपुर बनाम इटारसी
सुबह 9 बजे शुरू हुए मैच में इटारसी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना। बल्लेबाजी करने उतरी जबलपुर टीम ने आक्रामक खेल दिखाते हुए निर्धारित 20 ओवर में 191 रन बनाए। जवाब में इटारसी की टीम 12 ओवर में मात्र 61 रन पर सिमट गई। इस जीत में शानदार प्रदर्शन के लिए जबलपुर के शुभांक पांडे को संतोष शर्मा द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।




दूसरा मुकाबला: नेपानगर बनाम बड़कुई

दोपहर 1 बजे खेले गए दूसरे मैच में पत्रकार शकील नियाजी, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष श्याम सुंदर सोनी और भाजपा नेता जगदीश अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। नेपानगर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 140 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़कुई की टीम 19वें ओवर में 120 रन पर ऑलआउट हो गई। नेपानगर की ओर से अदनान के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें रामजी पुरविया द्वारा मैन ऑफ द मैच दिया गया।



बुधवार के मुकाबले

क्लब सचिव अरविंद शर्मा ने बताया कि 

7 जनवरी दिन बुधवार को सुबह 9 बजे यूथ क्रिकेट अकादमी पिपरिया बनाम विदिशा का मुकाबला होगा, जबकि दोपहर 12 बजे नर्मदापुरम और नेपानगर की टीमें आमने-सामने होंगी।


आयोजन व्यवस्था

मैच में कमेंट्रेटर की भूमिका राजेश दुबे, प्रवीण द्विवेदी और हर्षित शर्मा ने निभाई। स्कोरिंग शिवा रैकवार और मुकेश नामदेव ने की। आयोजन में क्लब सदस्य पिंकी खनूजा, कमलेश ऊमरे,अनिल शर्मा, राजेंद्र ठाकुर, अजीत मेनन, आलोक गौर, गब्बर अजमेरा, गोविंद चौकसे, सूरज राजपूत और अतुल परसाई सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.