भोपाल/नर्मदापुरम 01/10/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) नर्मदापुरम में आज रेत कम्पनी मैसर्स सिल्वर मिस्ट रिटेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने महारक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों युवाओं ने कई यूनिट ब्लड का डोनेशन किया ।साथ हीमैसर्स सिल्वर मिस्ट रिटेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से साकिब एहमद जी ने सर्व बैक सर्वाइकल कैंसर की 100 यूनिट वैक्सीन के जिला मुख्य चिकत्सा अधिकारी को प्रदान किए l
इस अवसर पर मुख्य अथिति जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश देहलवार जी, जिला खनिज अधिकारी देवेश मरकाम जी खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान,कृष्णकांत परस्ते जी और साथ ही कंपनी के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। कंपनी का उद्देश आगामी समय में भी समाज से जुड़े कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने की है। साथ ही रेडक्रॉस के समस्त कर्मचारियों का कंपनी द्वारा आभार भी व्यक्त किया गया।