मेडिकल दुकानदार को उसकी ही दुकान में घुस कर चार बदमाशों ने मारपीट की
July 04, 2025
0
ज्ञापन देते हुए
नर्मदापुरम 04/06/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया पचमढ़ी रोड पुलिस थाना का मामला सामने आया चार बदमाशों ने मेडिकल संचालक को दुकान में घुस कर पिटाई की इस का वीड़ियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। थाना प्रभारी विजय सनस ने बताया पुलिस ने रोहित रिछारिया की रिपोर्ट पर मलखान रघुवंशी, सौरभरघुवंशी, शेखर रघुवंशी, पीयूष रघुवंशी के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351, (3), 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन लोगों में मेडिकल के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया था। मेडिकल संचालक ने इनकी गाड़ी के पास कचरा फेंक कर आग लगा दी थी। जिसके बाद विवाद बढ़ गया।
पिपरिया मे बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन और ब्राह्मण समाज, दवा विक्रेताओं एवं ,ब्लॉक मेडिकल ऐसोसिएशन द्वारा एसडीओपी को ज्ञापन दिया गया ।
स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन ने कहा इन दिनो पिपरिया में आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो चली है। ऐसा लगता है की बदमाशों में पुलिस का भय समाप्त हो चुका है। आपराधिक घटनाओं के बाद फ़रियादीयो को थानो में अपनी एफ़आईआर लिखवाने में कई घंटों की मशक्कत करना पड़ रही है। पिपरिया में चोरी सहित कई घटनाओं से नागरिकों में दहशत का माहौल निर्मित हो रहा है। आपके द्वारा थानो में लंबे अर्से से पदस्थ पुलिसकर्मीयो के तबादले करने का निर्णय स्वागत योग्य है। परंतु उसका परिपालन पिपरिया में होता दिखाई नहीं दे रहा है। पिपरिया की क़ानून व्यवस्था को दुरुस्त करने का कष्ट करें।
इस घटना के विरोध में शुक्रवार को ब्राह्मण समाज, मेडिकल एसोसिएशन और छात्र संगठनों ने एसडीओपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। बारिश के बावजूद समाज के सदस्य छाते लेकर विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंचे।
स्टेशन रोड थाने में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ब्राह्मण समाज ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और अतिरिक्त धाराएं लगाने की मांग की है। मेडिकल एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि 4 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
छोटी बड़ी चोरियों का खुलासा ही नहीं हुआ ।
मंगलवारा थाना और स्टेशन रोड़ क्षेत्र में आधा दर्जन चोरियों का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। की सबसे पॉश कालोनी गोल्डन सिटी में भी 4 चोरियां हुई थी। पंरतु किसी का भी सुराग पुलिस नहीं लगा सकी है। इसी तरह से कई अन्य चोरियों का खुलासा होना अभी बांकी है। नागरिकों का कहना है की ऐसा लगता है की पुलिस चोरी के प्रकरणों को पकड़ने में रूचि ही नहीं रखती है। चाकलेट चोर, कही मोबाइल चोर,वाहन चोर
दुकान दार को गुमराह कर दुकान से सामान चुरालेते है । चोर, वही सीसीटीवी फुटेज लेकर थाने रिपोर्ट दर्ज कराने आते है । इसके बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर पा रही ।