Type Here to Get Search Results !

नाबालिक बालिका को 05 घंटे के भीतर किया हासिल

नर्मदापुरम 04/06/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया पिपरिया मंगलवारा थाना प्रभारी गिरिश त्रिपाठी ने बताया, दिनांक 4.जुलाई.25 को सरोज बाई पति गोपी कवरेती उम्र 46 साल निवासी फुरफुरी नगर राईखेड़ी थाना स्टेशन रोड़ पिपरिया ने आज सुबह थाना आकर सूचना दी कि उसकी नाबालिक बेटी उम्र 13 साल कल दिनांक 03.07.2025 को स्कूल गई थी जो घर वापस नहीं आई है। पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री गुरकरन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आषुतोष मिश्र एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिपरिया श्री मोहित कुमार यादव द्वारा विशेष अभियान के तहत गुम नाबालिक बालिका के पतारसी एवं प्रकरण के निराकरण हेतु आदेशित कर थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। सूचना पर तत्काल नाबालिक बालिका की पतारसी एवं दस्तयाबी के लिये पुलिस टीम तैयार कर फरियादी को हमराह लेकर कन्या शाला पिपरिया पहुँचकर टीम द्वारा उपस्थित शिक्षकों से एवं बच्चों से अपहर्ता के संबंध मे पूछताछ की एवं अपह्ता की लगातार तलाश कर उसे उसकी मौसी सुषमा व्यास निवासी मंडी रोड पिपरिया से 05 घंटे के भीतर हासिल किया गया। दस्तयाबी उपरांत सामाजिक कार्यकर्ता ललिता पुर्विया के द्वारा उक्त बालिका की काउंसलिंग की गई एवं नगर पालिका अध्यक्ष पिपरिया के द्वारा उक्त नाबालिक बच्ची का अभिभावक/संरक्षक बनने की इच्छा जाहिर की जिसे स्कूली शिक्षक की मदद से अनुसूचित जाति विभाग द्वारा संचालित शासकीय जूनियर बालिका छात्रावास पिपरिया में दाखिल किया गया। निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी,मोनिका सिंह,मानिक सिंह बट्टी, रोहित यादव, अमित कुमार, हेमंत पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.