बनखेड़ी रैली मानव श्रृंखला और शपथ के जरिए छात्रों ने दिया एड्स जागरूकता का संदेश
नर्मदापुरम 10/12/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् बनखेड़ी,मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति (लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, मप्र शासन) भोपाल के 11 नवंबर 2025 के निर्देश (पत्र क्रमांक IIC/RRC/2025-26/2035) के परिपालन में विश्व एड्स जागरूकता पखवाड़ा के तहत शासकीय महाविद्यालय बनखेड़ी के रेड रिबन क्लब एवं एनएसएस इकाई द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम महाविद्यालय प्राचार्य श्री गोपाल जी के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में आज 10 दिसंबर 2025 को संपन्न हुआ। विद्यार्थियों ने नगर में जागरूकता रैली निकालकर एचआईवी/एड्स की रोकथाम तथा सुरक्षित जीवनशैली का संदेश दिया। रैली के बाद छात्रों ने लंबी मानव श्रृंखला बनाकर यह संकल्प व्यक्त किया कि एचआईवी/एड्स के खिलाफ इस लड़ाई में पूरा समाज एकजुट है।
इसके पश्चात विद्यार्थियों ने जागरूकता शपथ लेते हुए जनसमुदाय को संदेश दिया कि वे जीवनभर एचआईवी/एड्स संबंधी जागरूकता अपनाएंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। छात्रों ने ‘एड्स मुक्त भारत’ की संकल्पना को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी डॉ. अनूप साहू एवं डॉ. अजय कौशिक ने किया।
इस अवसर पर शैक्षणिक स्टाफ से रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ. नंदलाल पटेल, एनएसएस अधिकारी डॉ. जगत सिंह बामनिया, डॉ. सविता शिवहरे तथा कार्यालयीन स्टाफ के श्री संदीप सोनी, श्री देवेंद्र विश्वकर्मा, बृजेश राय सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
यदि चाहें, मैं इसे पत्रिका की अधिक संवादात्मक शैली या दैनिक भास्कर की और भी संक्षिप्त, तेज हेडिंग में भी तैयार कर सकता हूँ।



