भोपाल 10/12/2025 (दयाराम कुशवाहा ) भोपाल नया भोपाल (भरत प्रखंड)। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा आज भरत प्रखंड में भव्य हिंदू शौर्य मसाल यात्रा निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारे विभाग संयोजक श्री अभिजीत सिंह राजपूत ने उपस्थित जनसमूह को मार्गदर्शन दिया और हिंदू समाज की एकता, संगठन और सांस्कृतिक जागरण पर बल दिया। उनके उद्बोधन ने उपस्थित युवाओं में विशेष उत्साह भरा।
यात्रा में जिला संयोजक रोहित श्रीवास, जिला मंत्री मोहित सोनी, जिला सह संयोजक अर्जुन पंडित, जिला मीडिया प्रभारी अंबर बघेल, प्रखंड अध्यक्ष सतीश अग्रवाल सहित प्रखंड एवं खंड इकाई के सभी वीर बजरंगी उपस्थित रहे।
नेताओं ने कहा कि यह यात्रा हिंदू समाज में जागरूकता, संगठन तथा राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने का प्रतीक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे धर्म, समाज और भारत माता की सेवा के संकल्प के साथ आगे बढ़ते रहें।
