भोपाल दिनांक 09/10/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) भोपाल कल त्रिलँगा पीपल चौक पर श्री गोपाल सहाय सक्सेना जी द्वारा शस्टी पूजन पर मातारानी के लिये जग्राता ओर गरभा का आयोजन किया गया ,आयोजन काफी भव्य ओर आकर्षक था जिसमे त्रिलँगा कॉलोनी की सभी महिला द्वारा आकर्षक गरबा नृत्य किया गया .पंडित शर्मा अँड कंपनी द्वारा भी लय ताल के साथ भजन ओर भक्ती गीतो की सूमधुर प्रस्तुती दी गई ...हम सभी त्रिलँगा वासी श्री सक्सेना जी ओर विजय वर्मा के इन अथक प्रयासो के लिये धन्यवाद देते है ओर आगे भी ऐसे ही भव्य आयोजन होते रहे ,मातारानी से यही कामना करते है अनिल शर्मा एंड पार्टी की प्रस्तुति शानदार रही हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं माता रानी से हम विनती करते हैं कि उनका है संगीत में सुंदरकांड भजन प्रस्तुति कार्यक्रम आगे बढ़ता रहे यही हमारी कामना है संगीत में भजन प्रस्तुति में गायक राकेश निरामे समृद्धि शर्मा अनुष्का शर्मा कीबोर्ड पर संजू भैया ढोलक पर अभिषेक भैया पेट पर सत्यम भैया एवं गायकी में अनिल शर्मा ने प्रस्तुति दी । अनिल शर्मा का मोबाइल नंबर 9893 438530