नर्मदापुरम 10/12/2024 नर्मदा पुरम सूत्रों के मुताबिक सिवनी बनापुरा की बाँसपानी बीट में टाइगर का शव मिलने की खबर, विभाग में मचा हड़कंप तीन से चार दिन पुराना है टाइगर का शव, वन विभाग से नहीं हो पा रही पुष्टि नर्मदापुरम से रेस्क्यू टीम के अचानक रवाना होने से शव मिलने की पुष्टि होने के मिल रहे संकेत वन विभाग के आला अधिकारी नहीं कर रहे जंगल में गस्त पिछले कुछ दिनों में जंगल के जानवरों की भारी संख्या में मौत हुई है जिसकी फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट तक नहीं आई हुई है की क्या वजह थी की उन जंगली जानवरों की मौत का क्या कारण था आला अफसर सरकारी वाहनों का डीजल पेट्रोल खर्च कर रहे हैं ना जंगल में गस्त हो रही है और ना ही शिकारी को पकड़ पा रहे हैं सूत्रों की माने तो वनविभाग में कर्मचारी कम है या कामचोरी कर रहे है टाइगर की जांच में भी आला अधिकारी अपना पल्ला झाड़कर लेंगे और फाइल बंद हो जाएगी टाइगर के सब का पोस्टमार्टम होने के बाद टाइगर की मौत का सही कारण सामने कब आएगा पता नही जांच रिपोर्ट आते-आते फाइल बंद हो जाती है
विज्ञापन