नर्मदापुरम 21 जनवरी 2025 नर्मदापुरम धार्मिक नगरी नर्मदापुरम में शराबबंदी के दुष्परिणाम देखने को मिल रहे हैं यहां पर शराब माफिया हावी हो गए हैं जो रसूखदार होकर इतने रसूखदार हो गए हैं कि अब सिर्फ उनके रोजन दारी वाले गुरगो पर कार्यवाही होकर कागजी खाना पूर्ति का रिकॉर्ड बनाकर हजार रुपए की मोटी तनख्वाह लेने वाले चैन की बंसी बजा रहे हैं और इस धार्मिक नगरी में शराब के अवैध कारोबार की आड़ में अपराध बढ़ रहे हैं ? आखिर आबकारी विभाग उन शराब ठेकेदारों तक क्यों नहीं पहुंच पा रहा? जो धार्मिक नगरी नर्मपुरा में मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना खुलेआम करवा रहे हैं और अवैध शराब की सप्लाई कर धड़ल्ले से गली मोहल्ले में खुलेआम बिकवा रहे हैं, यहां तक की होम डिलीवरी भी धार्मिक नगरी नर्मदापुरम में हो रही है!! आबकारी विभाग मात्र सफेद के पऊंआ और महुआ लहान के प्लास्टिक के डिब्बे पकड़कर वाहवाही लूटने में लगे रहता है और खबरों में सुर्खियों में बना रहता है!! आखिर ऐसी शराबबंदी का का क्या मतलब, जो यहां लागू इसके विपरीत परिणाम सामने दिख रहे हैं??
धार्मिक नगरी नर्मदापुरम में शराबबंदी के दुष्परिणाम
January 21, 2025
0